लखनऊ से एक श्रोता कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं की सेक्स करते समय उनकी की योनि के आस पास सूजन हो जाती है और दर्द भी होता है ,इसका क्या कारण है ?उपाय बताएं
लखनऊ से आदाब खान जी का सवाल है कि ये 6 महीने से एक लड़की के साथ बिना कंडोम का सम्बन्ध बनाये थे, और उसके बाद से इनको स्वास्थ्य समस्या हो गयी है,जैसे इन्हे पेशाब में जलन होती है और कभी-कभी रात में नाईट फॉल हो जाती है
आगरा से अंकित जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि सेक्स कितनी उम्र के बाद करना चाहिए? और सेक्स करने क्या फैयदा और नुकसान होता है?
उत्तर प्रदेश से एक श्रोता आशीष जी कहते हैं कि लड़की को सेक्स के लिए कैसे उत्तेजित करें इस सम्बन्ध में जानकारी दी जाये ?
यूपी राय बरेली से भोलानाथ जी कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं कि क्या गुद्दा मैथुन के द्वारा भी एड्स हो सकता है? यदि गुद्दा मैथुन किसी लड़के या लड़की के साथ करने से एड्स हो सकता है?
श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सवाल पूछा कि उनको एक लड़की से बहुत प्यार हो गया है ,अब उन्हें क्या करना चाहिए ?
तपन जी उतर प्रदेश के पचनौर से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं कि बहुत लोग हस्तमैथुन करते है ,इसको करने से क्या फायदा और नुकसान है ?इसके बारे में बताये ,हस्थमैथुन करने से यदि फायदा है तो इसे कितनी बार करना चाहिए। साथ ही वे कहते है कि वे जब अपनी गर्लफ्रेंड से फोन में बात करते है तो उनका वीर्य निकल जाता है। ऐसे में क्या करना चाहिए ?
आगरा सेशिवशंकर कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि इनकी पत्नी को माहवारी समय से नहीं होता है,कारण बताये?
उत्तर - प्रदेश इलहाबाद से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रेमी-प्रेमिकाओं को ब्रेकअप नहीं करनी चाहिए। ब्रेकअप करने से सपने अधूरे रह जाते हैं। साथ ही पढ़ाई -लिखाई भी प्रभावित तथा जीवन बर्बाद हो जाता है। प्यार के चक्कर में खाना -पीना एवं माता -पिता को लोग भूल जाते हैं ,जो बिलकुल भी उचित नहीं है। लक्ष्य की तरफ ध्यान दें ,ब्रेकअप के चक्कर में न पड़े।
उत्तर -प्रदेश चित्रकूट से आशीष कुमार सिंह जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सवाल पूछा कि सेक्स क्यों किया जाता है ?