झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से कमलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 07/06/2024 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित की गयी थी जिसमे बताया गया था कि आज से छः वर्ष पूर्व अंतिम छोर झारखंड बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में मुरलसुदी पंचायत के जुमरा गांव और मुरहुल गांव के बीच गवई नदी पर 2 करोड़ 75 लाख की लागत से लोगों के सुलभ आवागमन के लिए बने पुल पर संपर्क मार्ग नहीं बन पाया था ,जिस वजह से ये पूल बेकार की वस्तु बन कर रह गयी थी और लोगों को काफी परेशानी भी हो रही थी। इसके बाद इस खबर को बोकारो मोबाइल वाणी की सहायता से स्थानीय जन प्रतिनिधि , विधायक, सांसद, पूर्व विधायक और उच्च अधिकारियों और सोशल मीडिया मंचों को प्रचार के लिए भेजा गया था.जिसका असर हुआ कि प्रमंडल बोकारो बहादुरपुर, कासमार, पेटरवार, पश्चिम बंगाल सीमा चौकी के चैनज, चौबीस किलोमीटर दूर स्थित नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के काम के लिए केवल एक करोड़ चौबीस लाख आठ हजार सात सौ पैंतालीस रुपये में पहुंच सड़क के निर्माण सहित शेष काम के लिए निविदा प्रकाशित की है इससे गाँव में खुशी की लहर दौड़ रही।