पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बिरसा चौक लुकईया में आदिवासी युवाशक्ति की ओर से रविवार को करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरम्भ भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया गया. मौके पर करम गीत नृत्य का आयोजन किया गया. मांदर की थाप पर करम गीत के लय पर महिला पुरुष खूब झूमे.  समाज सेवी राजू मुंडा ने कहा कि प्रकृति पूजक आदिवासियों को आर्थिक समृद्धि एवं  राजनीतिक जागरूकता के लिए शिक्षा पर बल देना होगा. युवा शक्ति के दिनेश मुंडा ने कहा कि आदिवासियों को सरना धर्म कोर्ड नहीं मिलना लोक तंत्र का हनन है. इस मुद्दे को गंभीरत से ले कर आंदोलन तेज करना होगा. कार्यक्रम को पूर्व मुखिया महेन्द्र मुंडा, शंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद, सूरज कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, विक्रम मुंडा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.