सी सी एल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी के खान प्रबंधन बालगोविंद नायक के नेतृत्व में सी सी एल की सुरक्षा कर्मियों एवं बोकारो थर्मल पुलिस ने जारंगडीह कांटा घर पर कोयला चोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया।