झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने सत्येंद्र कुमार गिरी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण से बचाव के मास्क का उपयोग समय-समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। अगर कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है, तो उस व्यक्ति को सबसे पहले हमें आइसोलेट करना चाहिए। इसके बाद चिकित्सीय परामर्श में उनका ईलाज शुरू करना चाहिए।साथ ही हमें साफ़-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ताजा पौष्टिक आहार और शुद्ध पेयजल देना चाहिए।लेकिन अब तो यह भी समस्या है की लोगों को पीने का साफ़ पानी भी नहीं मिल रहा है। कुछ साल पहले तक सरकार द्वारा कुआँ में ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव करवाया जाता था। लेकिन वर्त्तमान में सरकार द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा है