चास आईटीआई मोड बस पड़ाव में फरवरी से बसों का ठहराव होने लगेगा नगर निगम ने इस और प्रक्रिया शुरू कर दी है चास बस पड़ाव में बसों के ठहराव होने से आईटीआई मोड में रौनक लौटेगी और इस क्षेत्र में रोजी रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी लोगों को रांची धनबाद हजारीबाग पुरुलिया आदि जगहों को जाने के लिए ही से बस मिलेगा