झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से रमेश कुमार मायती मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कोरोना वायरस के कहर के कारण माननीय प्रधान मंत्री जी के द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लगाया गया हैं। उसे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इसके साथ-साथ कई दुकानदार, सब्जी वाले,दवा दूकान वाले एवं राशन दुकानवालों के द्वारा मनमानी तरीक़े से कालाबाज़ारी किया जा रहा है। वे हर वस्तुओं के मूल्यों से दोहरी पैसा ग्राहकों से वसूलने का कार्य कर रहे हैं।अतः इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाई किया जाना चाहिए जो आवश्यक वस्तुओं का दाम बढ़ा कर बेचने का कार्य कर रहे हैं।