राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से , मोबाईल वाणी में प्रसारित खबर के असर- सभी राजनितिक पार्टियों द्वारा हटाये गए पोस्टर और कार्यालय के बारे में बता रहे है कि बोकारो मोबाइल मिडिया में दिनांक 12.3.2019 को राजनितिक पार्टियों से सम्बंधित एक खबर चली थी।जिसका असर सप्ताह भर में देखने को मिला।इस खबर में बताया गया था कि जनता को लुभाने के लिए एनएच 4 लाइन में युक्रित मोड़ में युवा कांग्रेस का कार्यालय खुला हुआ था। तथा जेएमएम का कार्यालय भी चल रहा था।इस खबर को बोकारो जिला के चास प्रखंड के सम्बंधित पदाधिकारी , बीडीओ ,सीओ एसडीओ एवं बोकारो जिला के जनसंवाद डीडीसी ,एसपी ,डीओ एवं भूअर्जन पदाधिकारी को फॉर्वड किया गया था।कुछ ही दिनों में कांग्रेस कार्यालय और उनके द्वारा लगाये गए बैनर को हटा दिया गया साथ ही युक्रित मोड़ में जेएमएम कार्यालय और उसके द्वारा लगाए झंडे को भी हटा दिया गया।