झारखंड राज्य के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है।धर्मपुरा पंचायत से लेकर गायछन्दा तक रोड की स्थिति अत्यंत ख़राब हो गई है।जिस कारण साईकल चालक ,मोटर साईकल चालक,ट्रैक्टरचालक तथा बाइकचालक सभी को परेशानी हो रही है।