झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लगातार एक घंटा वर्षा हुई।चास प्रखंड अंतर्गत गायछांदा से धर्मपुरा तक की सड़क इतनी ख़राब है की बारिश से सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी है जिस कारण लोगो का चलना दूभर हो गया। वर्षा लगभग चार बजे समाप्त हुई।भारी वर्षा के कारण लोगो का कार्य बाधित हुआ लोगो ने यहाँ-वहां छिपकर अपना बचाव किया।