मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के सिबैसिंह पुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 के नंदिनी गांव के कहार टोली में बुधवार को सुखा राशन का वितरण किया गया। वहीं सेविका बिना देवी के द्वारा बच्चों और गर्भवती माताओं के बीच टेक होम राशन के तहत सभी पोषाहार के बीच वितरण किया गया। जिसमें खुशबू देवी उषा देवी शोभा कुमारी राधा देवी काजल देवी विवा देवी माया देवी पूजा कुमारी सुलेखा कुमार देवी आदि सहित कई सेविका मौजूद थी।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के पत्थर घाट स्थित धनंजय कुमार के किराना दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है बताया जा रहा है कि हरदासपुर निवासी मिथिलेश प्रसाद राय और रोहित कुमार को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही उक्त ओपी क्षेत्र के डुमरी उतरी पंचायत के निवासी कुलदीप राय के पुत्र पंकज राय को अपने छोटे भाई की पत्नी के कमरे में बुरी नियत से धर में प्रवेश किये जाने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के गंगा के तटवर्ती दियारा क्षेत्र में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की चर्चा सामने आ रही है हालांकि स्थानीय पुलिस इससे इनकार कर रही है सूत्रों की माने तो झारखंड के किसी मामले में हाजीपुर का आरोपित अपराधी दियारा में छिपे होने की सूचना झारखंड पुलिस को मिली थी जिसकी गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे। इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सीआईडी टीम के आने की जानकारी मिली है । परंतु इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर दक्षिणी पंचायत के महमदपुर कुमैया गांव में एक प्रेमी प्रेमिका जोड़े को ग्रामीणों के सहयोग से रचाई गई शादी। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के रहने वाला सुबौल कुमार साह के पुत्री अंशु कुमारी व मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर कुमैया गांव स्थित विजय कुमार साह के पुत्र नितिन कुमार, जो काफी दिनों से एक दूसरे से प्यार किया करते थे। आज इस प्यार कि खेल में अचानक मोड़ आ गया।जैसा की दोनों प्रेमी प्रेमिका छुप छुप कर प्यार की खेल खेल ही रहें थे, कि परोसियों के द्वारा दोनों प्रेमी जोड़ी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बस उसी समय आपसी सहमति व ग्रामीणों के सहयोग से रात्री में ही दोनों जोड़ी को उक्त गांव के स्थानीय दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करवा डाली । जहां इस अनोखी शादी देखने के लिए काफी संख्या में स्थानिय ग्रामीण पुरुष सहित महिलाएं मौजूद थी । खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में तार के पेड़ से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो चुका। बताया जा रहा है कि प्रमोद चौधरी तार के छज्जा काटने तार पर चढ़ा ही था , की आचनक असुंतलन बिगड़ने से पेड़ से गिर गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत टांडा में माकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिवंगत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर समस्तीपुर जिला किसान कमेटी के अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने कहा की ओ पी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है क्षेत्र के लोग ऐसे कर्तव्य परायण पदाधिकारी को हमेशा याद रखेंगे सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया उल्लेखनीय हो कि बीते दिनों छापेमारी के दौरान अपराधियों के द्वारा ओ पी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार दी गई थी जिसे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत नंदिनी गांव स्थित निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने झंडा तोलन कर धूमधाम के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसी कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय एवं प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिका के सहयोग से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के उक्त छात्र छात्राओं ने संगीत के धुन पर थिरकते हुए दर्शकों को मनमोहित किया । बताया जा रहा है कि उक्त विद्यालय में बच्चों के प्रति वैदिक ज्ञान से लेकर उच्च स्तरीय ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। इसीलिए ज्यादातर क्षेत्र के बच्चों सरस्वती शिशु मंदिर में दाखिला कराने के लिए उतावले रहते हैं । जहां विद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ बच्चे को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के दीघली गांव में शहीद नंदकिशोर यादव का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमर पड़ी । वहीं पत्नी अमृता ने बदहवास हो उठी और गला फाड़ फाड़ कर रोने लगी। उनके रोते देख ग्रामीणों के भी आंख से आंसू छलके वहीं मौजूद दोनों पुत्र हर्ष और यश भी रोते दिखे गए। उनके पार्थिव शरीर पर सांसद एसपी व स्थानीय थाना अध्यक्ष समेत गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।उक्त शहीद यादव का आज ही अंतिम संस्कार उनके दिघली गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शहीद यादव के शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशासन की सरकार कहे जाने वाले नीतीश कुमार व तेजस्वी के रहते हुऐ एक बार फिर बिहार में अपराधियों की बाढ़ आ गई है । जब एक पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी किस तरह सुरक्षित है,सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने हत्यारे को अति शीघ्र गिरफ्तारी कर फांसी देने की माग की है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के धरनीपट्टी पश्चिमी पंचायत के रसलपुर गांव में महिलाओं के लिए पूर्णतः नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पूर्व सरपंच युगल किशोर सिंह व नीतू सिंह के द्वारा किया गया । बताया जा रहा है की भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत नमामी गंगे परियोजना व भारतीय वन्य जीव संस्थान के सौजन्य से गंगा प्रहरी कुणाल कुमार सिंह के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संचालित कार्यक्रम के तहत सिलाई व्युटीशियन,अगरबत्ती,आदि जैसे अनेकों अनेक कोर्स की प्रशिक्षण नि:शुल्क दी जाएगी। इस मौके पर सुरेश सिंह उपेंद्र सिंह जेपी सिंह त्रिभुवन सिंह कमल सिंह नीतीश छोटू प्रियांशु प्रमिला देवी निक्की कुमारी राधा कुमारी सहित काफी संख्या लोग मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।