विद्यापतिनगर। प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक में सरकारी जमीन पर पिछले कई वर्षों से खपरैल मकान व झोपड़ी बनाकर किए गए अतिक्रमण को रविवार को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए गीता देवी एवं सुबोध कुमार साह ने आवेदन दिया था। जिसके आधार पर अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था। सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कब्जाधारी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन अधिकारियों के समझाने और कड़े रुख को देख अतिक्रमणकारी शांत हो गए। इसके बाद जमीन पर बने संरचना को जेसीबी से तोड़कर हटाया कर अधिकारी चले गए। हालांकि देर शाम के बाद फिर से कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपनी झोपड़ी खड़ी करने की कोशिश कर रहे थे। दिनेश महतो, रामपुकार महतो, बिलट सहनी एवं जवाहर सहनी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखा था। सीओ अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमणमुक्ती कार्रवाई की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।