विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमौर में स्थित सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सरकारी स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय वाजिदपुर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौर एवं राजकीय मध्य विद्यालय खनुआ के कक्षा 7 और कक्षा 8 के 96 प्रतिभागियों के बीच 16 ग्रुप बनाएं गए थे। जिसमें 30 राउंड में बच्चों के बीच में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिदी, संस्कृत से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले अभिमन्यु कुमार एवं ऋतिक कुमार द्वारा प्रत्येक बच्चों से दस-दस प्रश्न पूछे गए। जिनमें से सर्वाधिक प्रश्न का जवाब देने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बमौरा की टीम कक्षा 8 को प्रथम विजेता घोषित की गई, वही उपविजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजिदपुर की वर्ग 7 की टीम रही। मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल में शिक्षक आनंद कुमार, अभिमन्यु कुमार साह, लालू कुमार इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।