विद्यापतिनगर। प्रखंड के सिमरी पंचायत के वार्ड एक में बुधवार को क़रीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। इस पुल के बनने से तीन पंचायत सिमरी, बंगरहा और कांचा के हज़ारो लोगो के अलावा आवागमन करने वाले राहगीरों को फ़ायदा होगा। ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना अंतर्गत महारानी स्थान के निकट सिमरी पंचायत में एक करोड़ पंचानवे लाख सताइस हज़ार चार सौ अठहत्तर रुपये से उच्च स्तरीय पुल के शिलान्यास होने से लोगो में ख़ुशी व्याप्त है। इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार के प्राथमिकता में है विकास करना। गांव गांव में पुल, पुलिया, सड़क, घर घर बिजली, पानी, मकान आदि विकास से जुड़ी काम को लोगो तक पहुँचाया जा रहा है। सरकार लोगो के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। मौक़े पर जदयू नेता धीरेंद्र कुमार सिंह, हरिश्चंद्र पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष हरेश सिंह, पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय, आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ़ बबलू, राज कुमार राय, बैद्यनाथ सिंह, राम उदगार महतो, संजीत साहनी, दिनेश राय, अशोक सिंह, रितेश कुमार सिंह, रमाकान्त राय, विनोद कुशवाहा आदि थे।