विद्यापतिनगर प्रखंड से होकर गुजरती वाली महनार-मुरली टोल पथ (एनएच 122बी) का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है, लेकिन निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बजरंगी चौक से हरपुर बोचहा एवं मऊ इमली ढाला तक मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे सड़क पर मिट्टी और बालू का अंबार लगा हुआ है । दूसरी ओर निर्माण एजेंसियों द्वारा इस सड़क पर पानी का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है, जिससे पछुआ हवा व गाड़ियों के चलने पर चारों ओर धूल ही धूल नजर आते हैं। ऐसे में आम लोगों एवं राहगीरों को धूल फांकते के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगी चौक से फरसा चौक के बीच कई दिनों से पानी का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे दिन भर लोगों को धूल में रहने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है। उधर निर्माण एजेंसी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि कंपनी द्वारा पानी डाला जा रहा है, धूप की वजह से पानी जल्दी सूख जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।