छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने नयी शिक्षा नीति के विरोध में बुधवार को बीआरबी कॉलेज व समस्तीपुर कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बीआरबी कॉलेज में इकाई अध्यक्ष विशाल कुमार ने और समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में इकाई सचिव संजीव कुमार गोलू ने किया। इस दौरान सभा में जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 लाकर फीस में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब मजदूर वर्ग के परिवार के बच्चों को शिक्षा से बेदखल करने की साजिश है। जिला सह सचिव मो. फरमान ने केन्द्र सरकार से रेलवे के सभी रिक्त पदों पर बहाली के लिए जल्द से जल्द वैकेंसी निकालने की मांग की। मौके पर मो. इब्राहिम, विजय कुमार, दीपक कुमार, अंकुश कुमार, बॉबी कुमार, फरमान अंसारी, अनिल, संजीत कुमार,मो महफूज, सोनू कुमार, सचिन कुमार, विपिन कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।