बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से पियूष पुष्कर, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते है कि इन्होने दिनांक 7/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था जिसमे उन्होंने बताया था कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बीते दिनों नल जल बंद होने के कारण लोगो को पानी की किल्लत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय श्याम कुमार,मिथिलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के संवाददाता से संपर्क कर नल जल बंद रहने से समस्या होने की बात कहते हुए नल जल चालू करने को लेकर पहल करने का आग्रह किया।इसके बाद नल जल बंद रहने संबंधित खबर मोबाइल वाणी पर चलाई गई।इसके बाद खबर को स्थानीय मुखिया राधा देवी,वार्ड सदस्य अशोक ठाकुर,वार्ड सचिव रजनीश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भेजा गया।इस संबंध में वार्ड सचिव ने जानकारी दी की नल जल का स्टार्टर जल जाने से नल जल एक दिन बंद रहा है।इसको अविलंब शुरू कराया जाएगा।मोबाइल वाणी के पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टार्टर सही करवाकर नल जल चालू कर दिया।जिससे अगले दिन से नल जल चालू होने से वार्ड के लोगो ने मोबाइल वाणी की पहल का सराहना की है।शिकायत दर्ज करने वाले श्याम कुमार ने फोन कर आभार जताया है।