कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरूवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने सात जगहों पर नव निर्मित पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर किया।जिसमें वासुदेवपुर से खजुरी,रामलीला चौक से बरगामा, लक्षरामपुर मलंग स्थान से जितवरिया, बरहेता बलुआहा से बरहेता, भोलथा चौक से पकरी डीह टोला व रामभद्रपुर पंचायत में दो सड़क शामिल है।बताया गया है की उक्त सभी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ नई अनुरक्षण नीति 2018 योजना के अंतर्गत किया गया है।इस दौरान विधायक ने कहा की ग्रामीण सड़को को नीतीश सरकार में बेहतर बनाया जा रहा है।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनीश कुमार,मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, शशि शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे।