कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के उपसरपंच राकेश कुमार पांडे उर्फ सोनू पांडे ने कपकपाती ठंड को देखते हुए सैदपुर बस स्टैंड में निजी कोष से अलाव की व्यवस्था कराई है।इधर जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री उमेश शर्मा,माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने अंचल प्रशासन से ठंड को देखते हुए सैदपुर चौक, कुशियारी, मालीनगर,चकमेहसी,कल्याणपुर,तीरा,खजुरी,वासुदेवपुर सहित विभिन्न चौक चौराहा पर अलाव की व्यवथा करने की मांग की है।