कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना क्षेत्र के करुआ स्थित एक निजी क्लीनिक में चोरों ने ताला तोड़कर अस्सी हजार रुपए की चोरी कर ली। मामले में क्लीनिक संचालक करुआ निवासी निर्पेंद्र कुमार ने थाने में आवेदन दिया है।जिसमें बताया है की वह प्रत्येक दिन की भांति क्लीनिक बंद करके घर सोने चले गए।सुबह क्लीनिक पर आने पर देखा की शटर का ताला टूटा है।अंदर जाने पर टेबल दराज टूटा और उस में रखे 80 हजार गायब है। मामले में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति का बताना है कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।जांचों प्रांत विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।