कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत के वार्ड 1,2,3 और 5 में महीनों से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की समस्या हो रही है।इसकी अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद नल जल चालू करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।जानकारी के अनुसार चकमेहसी पंचायत के वार्ड 1,2,3 व 5 में नल जल बंद है।जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।वार्ड 5 के रंजीत कुमार,शांति देवी,राम उदार साह आदि ने बताया की करीब 6 महीने से नल जल बंद रहता है।बीच बीच में चालू किया जाता है फिर कई दिनो तक बंद रहता है।लोगो ने बताया की उक्त सभी वार्ड में जिस भूमि पर नल जल का टंकी लगा है।उसके भूमि दाता के मनमानी के कारण नल जल बंद है और पानी की समस्या हो रही है।लोगो ने बताया की भूमि दाता से जब नल जल चालू करने की बात कहने जाया जाता है तो मनमानी रवैया अपनाकर लड़ाई करने पर आमद हो जाते है।इस बाबत वार्ड 1 के वार्ड सदस्य शीला देवी,2 के शालीमा खातून,वार्ड 3 के नाजिमा खातून व वार्ड 5 जानकी देवी ने बताया की नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है।लेकिन नल जल टंकी के अवस्थित भूमि मालिक के मनमाने रवैया के कारण नल जल बंद रहने से आम लोगो को पीने के पानी की समस्या हो रही है।वार्ड सदस्यों ने बताया की इस बाबत बीडीओ, बीपीआरओ, डीपीआरओ को आवेदन देकर शिकायत की गई है।लेकिन अधिकारी भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे।जिससे परेशानी हो रही है।