चकमेहसी पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों से अलग अलग मामले के तीन वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार वारंटी में कुर्की वारंट का वारंटी बलहा निवासी ओम प्रकाश राय उर्फ फुलबाबू राय,बेलसंडी निवासी बबलू सिंह व सरैया बेलसंडी निवासी हरिहर प्रसाद सिंह शामिल है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार तीनो वारंटी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है।