कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में रविवार को स्व. मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट का विधिवत उद्घाटन मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि टूनामेंट के आयोजक मन्नी सिंह, अध्यक्ष शशि शंकर ठाकुर ने फीता काट कर किया।मैच में सोरमार इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।पहले बल्लेबाजी करते हुए सोरमार इलेवन ने खालिद के 52 रन की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाया।बाद बल्लेबाजी करते हुए महाकाल इलेवन ने निर्धारित ओवर के 1 गेंद बाकी रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।जिससे महाकाल इलेवन 2 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।महाकाल इलेवन के आदित्य के 55 रन की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।मौके पर विकास वर्मा,अजीत मल्होत्रा,गौरव ठाकुर,सौरभ कुमार, मो एजाज,राजेश ठाकुर,केशव कुमार आदि मौजूद रहे।मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शन मौजूद थे।