बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता पियूष पुष्कर ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा पंचायत के चार वार्ड में नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पीने की पानी की समस्या हो रही है।जानकारी के अनुसार लदौरा पंचायत के वार्ड 1,3 ,5 व 7 में नल जल बंद है।जिसमें वार्ड 1,3,5 में विद्युत बकाया रहने से नल जल ठप होना बताया गया है।वही वार्ड 7 में नल जल का मोटर जलने के कारण नल जल बंद है।जिससे वार्ड के लोगो को पानी की समस्या है।इसको लेकर लोगो ने पंचायत के मुखिया विनोद दास और बीडीओ देवेंद्र कुमार से इस समस्या का निदान करने को लेकर पहल की मांग जताई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।