उत्तर बिहार के जिलों में 03 से 07 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है । बेगुसराय जिला में 6-7 जनवरी के आसपास कहीं कहीं हल्की बारिश तथा बूंदा-बांदी हो सकती है तथा अन्य जिलों में आम तौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।इस अवधि में 02 से 03 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आद्रता सुबह में 80 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने की संभावना है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।