विद्यापतिनगर। स्थानीय थाना परिसर में हर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में लोग छोटे-छोटे भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा करने आते हैं। इसके तहत शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को अंचलाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष फिरोज आलम एवं राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भूमि विवाद को लेकर लोग पहुंचे थे। इस दौरान साहिट पंचायत व बाजिदपुर पंचायत से कुल दो मामले आए। जिसमें एक मामले को दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से निष्पादन किया गया। वहीं बचे एक मामले को लेकर अगले शनिवार को नोटिस जारी कर उन्हें जनता दरबार में बुलाया गया। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी कुमार गौरव आदि मौजूद थे।