विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी-बोचहा मुख्य पथ पर गुरुवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिमरी निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र दीपन राय उर्फ परमानंद राय (65 वर्ष) के रूप में हुई है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अभय कुमार मिश्रा ने छापेमारी कर उक्त शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी के साथ पुलिस ने प्लास्टिक के तीन डब्बे में 180 एमएल का ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के 59 फ्रूटी बरामद किया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सिमरी निवासी दीपन राय उर्फ परमानंद राय को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।