विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने हाजीपुर-बछवाड़ा मुख्य पथ पर मड़वा ढाला के समीप स्थित एक परवेज़ पान भंडार की दुकान से ताला तोड कर हजारों रुपए मूल्य के सामान सहित नक़द की चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित दुकानदार मोहम्मद कलीम ने बताया कि शनिवार की रात उनके दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 35-40 हजार रुपए मूल्य की सामान की चोरी कर ली, इस दौरान दुकान में रखे करीब सात हजार नकद रुपए भी चोर अपने साथ उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रविवार की सुबह जब अन्य दिनों की भांति वे दुकान खोलने आए,तब टूटा हुआ ताला देख उनके होश उड़ गए। दुकान में रखे सभी कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर शाम के समय असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हीं में से किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होता। पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
