विद्यापतिनगर थाना के रेलवे गुमटी संख्या 9 के पास से गत दिनों तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख 7 हजार रुपये लूट लिये थे। इस घटना में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी मो. नजीव अनवर ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की छानबीन की जा रही थी। इसमें संलिप्त एक अपराधी सिमरी वार्ड 13 निवासी सुखदेव महतो के पुत्र बीरबल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बीरबल द्वारा इस कांड में अपनी व अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की गयी। अपराधकर्मी बीरबल कुमार की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारअपराधी पूर्व से भी उजियारपुर एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कई लूट कांड में फरार चल रहा था। लूट के पैसों को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं बीरबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। बताते चलें कि सीएसपी संचालक दमदमा गांव निवासी शिवशंभू कुमार एसबीआई की शाखा से रुपये निकासी कर दमदमा गांव जा रहे थे। इसी बीच विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी संख्या 9 के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ठोकर मारकर बाइक गिरा दिया। पिस्टल का भय दिखाते हुए रुपये भरा बैग लूट कर भाग गये थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।