विद्यापतिनगर सरकार की महत्वपूर्ण नलजल योजना का लाभ अधिकारी की शिथिलता के कारण लोगो को नहीं मिल रही है। प्रखंड के गढ‌सिसई पंचायत में नल जल योजना का लाभ सभी परिवार को नहीं मिलने से लोगो में रोष बना है। पंचायत के 15 वार्ड में लगभग सभी जगह कुछ न कुछ परिवार कनेक्शन से वंचित है। जहाँ कनेक्शन दिया गया है वहाँ भी पानी घर घर पानी नही पहुंच रहा है। वार्ड 01 में मांझी टोल, पोद्वार टोल में नलज़ल योजना का कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ है। वार्ड 05 में रख रखाव के कारण पानी नही मिल रहा है। वार्ड 06 के गाछी टोला में अभी तक कनेक्शन नही मिला है। वार्ड 07 के पंचवटी चौक पर दास टोला, मध्यविद्यालय गढ़सिसई एवं अगल बगल के घर वाले कनेक्शन आने का इंतजार वर्षों से कर रहे है। वार्ड 8 में पानी चलने का कोई सही समय नहीं है, एवं गंदा पानी भी निकलने की शिकायत लोग कर रहे है। वार्ड 12 में कुछ दिन ही पानी चलकर बंद हो गया जो अभी तक बंद ही है। गांव के अजय कुमार, भोला दास, पत्थलदास, विन्देशरी दास, भागवत चौधरी, जगदीश ठाकुर, अनिल, गजेन्द्र साह आदि ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक को कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिससे लोगो में रोष बना है।