विद्यापतिनगर। घटहो थाना के मनियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह के आवासीय परिसर में बने हार्डवेयर की दुकान में चोरो ने लाखों की चोरी की है। सूचना पर जांच में आई पुलिस को देख भाग रहे तीन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से शराब बरामद होने की बात चर्चा में है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। इस बावत पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह से थाना में आवेदन देकर कहा है कि आवासीय परिसर में ज्योति इंटर प्राइजेज की हार्डवेयर की दुकान है। जिसने चोरों ने घर के आँगन के रास्ते प्रवेश कर सीमेंट दुकान के रास्ते काउंटर में प्रवेश कर बीते रात और गत रात में कुल एक लाख अड़सठ हज़ार रुपया चोरी की गई है। जिसकी सूचना पुलिस को देने पर जांच में आई पुलिस को देख भागने पर पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ा और उसके निसंदेही पर दो और को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके पास से शराब बरामद होना बताया जा रहा है। पुलिस जाँच पड़ताल के बाद बताने को तैयार है।