विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के गढ़सीसई-सिमरी मुख्य पथ पर दो दिन पूर्व गश्ती के दौरान पुलिस ने दो ऑटो रिक्शा समेत भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद किया था, इस मामले में पुलिस के द्वारा जप्त ऑटो रिक्शा के मालिक समेत शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गत 12 दिसंबर को एएसआई फूलेना कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती के दौरान सिमरी की ओर जा रहे दो ऑटो रिक्शा को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को दोनों टेम्पो से ले जाए जा रहे 55 कार्टून अबैध विदेशी शराब मिली थी। इसमें मैकडॉवेल्स न. वन का 15 कार्टून में 360 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 8 कार्टून 192 बोतल तथा रॉयल स्टैग का 32 कार्टून में 767 बोतल जप्त किए गए, जिससे कुल 495 लीटर शराब बरामद की गई हैं। विदित हो कि एक सप्ताह के भीतर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया है, इस बरामदगी के बाद से थाना क्षेत्र के शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है। जानकारों की मानें तो प्रतिबंध के बावजूद थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है, पुलिस की धमक से यह कमजोर जरूर पड़ता है, पर इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है।
