विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बालकृष्णापुर मड़वा पंचायत के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर गाली-गलौज करने तथा परिवार सहित हत्या कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित अश्विनी कुमार ने बताया कि गत 11 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे वह विद्यापति कोल्ड स्टोरेज के समीप स्थित अपने दुग्ध सेंटर पर बैठ था, तभी गांव के ही वार्ड संख्या 5 निवासी राम उदगार महतो का पुत्र चन्द्रशेखर कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। पीड़िता ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा कहा गया कि जिलाधिकारी के पास जो मामला चल रहा है, उसे शीघ्र वापस ले लो तथा आवास योजना में गलत तरीके से मेरे द्वारा ली गई 1.20 लाख की राशि भी तुम ही जमा करोगे, अन्यथा परिवार सहित गोली मारकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद है । उधर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही हैं।