विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति बाजार में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें दो दुकानों से पुलिस ने प्रतिबंधित शराब बरामद किया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग पटोरी की टीम थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यापतिधाम स्थित अभिनंदन रेडिमेड तथा प्रमोद साह की दुकान में छापेमारी कर 180 एम एल का 12 मैजिक रिस्क फ्रूटी एवं प्रमोद साह की दुकान से 180 एम एल की एक बोतल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अभिनंदन रेडीमेड के अरविंद कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई, जबकि प्रमोद साह पुलिस को देखते ही दुकान छोड़कर फरार हो गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।