विद्यापतिनगर। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड पर हरपुर बोचहा हॉल्ट के समीप एक 60 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। अधेड़ के शव का सिर धर से अलग था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। पुलिस ने अधेड़ के किसी ट्रेन के चपेट में आकर मृत्यु हो जाने की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि अज्ञात अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। शव के पहचान की कवायद की जा रही है। बता दें कि शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे पटरी पर शव की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शव के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ भी की जिसमें कोई ठोस बात सामने नहीं आ सकी।
