बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत के वार्ड संख्या 5 में बीते तीन महीने से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो के समक्ष पानी की समस्या है।नल जल बंद रहने से पीने के पानी के लिए लोगो को भटकना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार सोरमार पंचायत के वार्ड 5 में वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के लापरवाही के कारण नल जल बंद है।स्थानीय लोगों ने बताया की नल जल की एक टंकी भी फुट गई जो अभी तक नही बदला गया है।वही महीने से पानी बंद रहने से पानी की समस्या बनी हुई है।इसकी शिकायत के बाबजूद अधिकारी भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।