विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में अपराधकर्मियों के द्वारा सी०एस०पी० संचालकों, राहगीरों के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना की उद्भेदन एवं अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार मानवीय आसूचना / तकनीकी कार्य के आधार पर अपराधकर्मियों का पता लगाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। साथ ही हाल के दिनों में गंभीर अपराधिक घटनाओं में जेल से जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिये जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 17.11.2023 को विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की शनिचरा भूईया स्थान के पास कुछ अपराधकर्मी जमा हो कर एक बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे है। मिले गुप्त सूचना के आधार पर विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष एवं उसकी टीम के द्वारा शनिचरा नूईया स्थान के पास घेराबंदी कर कुल 04 अपराधकर्मी को अवैध देशी कट्टा, गोली, मोबाईल एवं अपाची मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 02 अपराधी भागने में सफल हो गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों ने बताया कि ये लोग आज राजा चौक से मो0नगर जाने वाले रास्ते में राहगीरों के साथ लूट-पाट की घटना करने की योजना बना रहे थे। पूछ-ताछ के क्रम में अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग कुछ दिन पूर्व महनार थाना क्षेत्र में अपने अपराधी साथियों के साथ मिलकर अपाची मोटर साईकिल को लूटा था। इस घटना में असम राईफल में तैनात जवान करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन भी शामिल था जिसकी हत्या 10.11.2023 को बछवाड़ा थाना क्षेत्र में इसी अपराधीयों ने मिलकर कर दी थी। आगे बताये कि उक्त जवान के साथ उसके ही बेलोनो गाड़ी से रात्रि में घूम-घूमकर लूट पाट की घटना करते थे जिसमें करूणेश उर्फ चुनचुन भी शामिल रहता था। गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि 10. 11.2023 की रात्रि में ये सभी 08 अपराधी असम रायफल में तैनात जवान करूणेश उर्फ चुनचुन के साथ उसके ही बेलोनो गाड़ी से विद्यापतिनगर से दलसिंहसराय होते हुए बछवाड़ा टोल टैक्स होकर बरौनी जीरोमाईल पहुंचे जहां सभी मिलकर शराब का सेवन किये उसके बाद बछवाड़ा के पास एक चारपहिया वाहन को लूट-पाट करने हेतु रोकने का प्रयास किये उक्त गाड़ी राहुल कुमार, पे०- शिवशंकर राय चला रहा था। ओभरटेक करने के क्रम में ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसमें उक्त गाड़ी का टायर ब्रस्ट कर गया। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद वाहन मालिक असम रायफल का जवान गाली-गलौज और हंगामा करने लगा तथा वापस घर पहुंचने पर मारपीट करने एवं सबको बता देने की धमकी देने लगा। इसी आवेश में अपराधी राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, बॉबी कुमार एवं अन्य साथियों ने मिलकर उक्त जवान की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गाड़ी में रखकर सड़क किनारे लुढकाकर दुर्घटना का रूप दे दिया। भागे अपराधी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
