समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड दसौत गावं में शिवाजीनगर ओपी और अंचलाधिकारी महोदय द्वारा मना करने के बाद भी उसराही विद्यालय शिक्षक बबलू साहू और जमींन विक्रेता के वंसज पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय जय राम ने उसराही के लोग लाल बाबू मांझी, संजय मंडल, शिवजी माझी और उसराही के अन्य लोगों को सिखा पढ़ाकर राजनीतिक कर जमीन जबरदस्ती घेराबंदी करवा दिया गया है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।