कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के समीप बीते गुरुवार को ऑटो से गिरकर घायल हुए महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई।मृतक महिला की पहचान गोपालपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम अवतार पाल की 70 वर्षीय पत्नी मैनी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला एक अज्ञात ऑटो की ठोकर से बीते गुरुवार को गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया।जहा डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिती को देखते हुए घायल महिला की इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।