विद्यापतिनगर एसडीएम बनकर जिले व प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रवीण कुमार का अपने पैतृक गांव कांचा पहुंचने पर गांववासियों ने बैंड-बाजे के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके अलावा प्रखंड के कई जनप्रतिनिधियों ने भी प्रवीन को उनके आवास पर पहुंचकर बुके भेंटकर शुभकामनाएं दीं।कांचा गांव निवासी उपेंद्र राय उर्फ पीना राय की पुत्र प्रवीण कुमार ने बीपीएससी में 34वीं रैंक हासिल कर एसडीएम बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह पढ़ने में शुरू से तेज व मृदुभाषी थीं।आइएएस परीक्षा में दो बार चयनित न होने पर भी उसके हौसलों ने हार नहीं मानी और किसान की बेटे ने कम संसाधनों के होते हुए भी तीसरे प्रयास में उत्तीर्ण होकर क्षेत्र व माता-पिता का नाम ऊंचा कर दिया। एसडीएम बनने के बाद मंगलवार को पहली बार गांव में पहुंचने पर प्रवीण कुमार का ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा पैक्स अध्यक्ष अखिलेश राय, मनीष यादव व ग्रामीणों ने बीपीएससी में चयनित प्रवीण को उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी। प्रवीण ने बताया कि इस सफलता में उनके पिता का बहुत सहयोग रहा। उनका सपना आइएएस बनकर देश की सेवा करने का है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार राय, सरपंच जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।