विद्यापतिनगर मैथिल कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम मेंं 11वां विद्यापति राजकीय महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव आगामी 25 से 27 नवम्बर तक मनाया जाएगा। स्थानीय पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ प्रियंका कुमारी ने कहा कि महाकवि विद्यापति मिथिलांचल ही नहीं अपितु देश के महान धरोहर थे। इनकी भूमि पर राजकीय स्तर पर मनाए जाने वाला महोत्सव ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक आलाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी। इसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।