विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत स्थित विद्यापति कोल्ड स्टोरेज के समीप रविवार की संध्या फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने के मामले में गिरफ्तार गोपालपुर गांव निवासी कैलाश भगत के पुत्र निलेश कुमार की विद्यापति कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित आलू की दुकान में सोमवार की सुबह छानबीन करने पहुंची स्थानीय पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं एक युवक गोपालपुर गांव निवासी जोधन महतो के पुत्र पिंटू महतो को गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी गोपालपुर गांव निवासी कैलाश भगत के दुसरे पुत्र अनितेश कुमार उर्फ पप्पू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। डीएसपी नजीब अनवर के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटना की देर रात तक छापेमारी की। फिलवक्त इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। डीएसपी नजीब अनवर ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय प्रशासन को पैनी नजर बनाएं रखने व चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस घटनस्थल पर कैंप कर रही है। उधर स्वजनों ने बताया कि जख्मी पिंटू महतो का इलाज़ डीएमसीएच दरभंगा में पुलिस निगरानी में जारी है। छह महीने पहले हुआ था दोनों पक्षों में विवाद, सुनील की गिरफ्तारी के बाद दबिश कायम रखने को लेकर निलेश ने की फायरिंग जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी सुनील महतो व पिंटू महतो तथा कैलाश भगत के बीच कतिपय कारणों से लगभग छह महीने पहले मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। रविवार की दोपहर थाने की पुलिस ने सुनील महतो को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दूसरे पक्ष के कैलाश भगत के पुत्र निलेश कुमार ने अपनी दबिश कायम रखने के लिए दिनदहाड़े कोल्ड स्टोरेज के समीप आकर हवाई फायरिंग किया था। जिससे दहशत का माहौल कायम हो गया। लोगों ने घटना का वीडियो बना कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। फायरिंग के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी निलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। निलेश की गिरफ्तारी से नाराज उसके छोटे भाई अनितेश महतो उर्फ पप्पू ने रविवार की देर शाम पिंटू महतो को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पिंटू महतो के दाएं हाथ में एक गोली लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी पिंटू महतो को ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी। तभी रास्ते में आक्रोशित ग्रामीणों ने दारोगा की पिटाई कर दी। दारोगा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
