हरिनारायण सिंह हरि को मिला महापंडित राहुल सांकृत्यायन सम्मान बज्जिका भाषा में श्रेष्ठ लेखन के लिए जौनापुर निवासी चर्चित साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि को महापंडित राहुल सांकृत्यायन सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें विगत रविवार को वैशाली के घटारो (लालगंज) में बज्जिका-लेखन व संवर्द्धन को समर्पित साहित्यिक संस्था बज्जिका मंदाकिनी की ओर से दिया गया। उक्त अवसर पर आयोजित व बज्जिका साहित्यकार मणिभूषण प्रसाद सिंह द्वारा संपादित बज्जिका भाषा की पत्रिका बज्जिका बेआर के प्रवेशांक के लोकार्पण समारोह में श्री हरि बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित कवि कपिलदेव सिंह कर रहे थे,जबकि संचालन राघवेन्द्र प्रताप ने किया। उद्घाटन किरण मंडल (पुराना) के अध्यक्ष डाॅ दामोदर प्रसाद सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बज्जिकांचल विकास पार्टी के अध्यक्ष देवेन्द्र राकेश,कवि शारदाचरण, रामकिशोर सिंह,ज्वाला सांध्यपुष्प, दुखित महतो भक्तराज, जदयू नेता संजय वर्मा,हेमा सिंह आदि उपस्थित थे। हरि की इस उपलब्धि पर पटोरी अनुमंडल के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है।
