धर्म शास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण से 9 घंटा पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है। सूतक में भोजन करना देवताओं के मूर्ति का स्पर्श करना शयनन करना वर्जित है। गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण काल एवं सूतक काल में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए जिसका प्रभाव गर्भस्थ से शिशु पर नकारात्मक होता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।