बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं की विद्यापतिनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। खासकर सिमरी पंचायत के वार्ड 10 के महादलित टोले में पानी की समस्या को लेकर काफी बुरा हाल हैं। इन टोलो में सभी घरों तक पानी पहुंचाने की सरकार की नल जल योजना भी पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। लाखों रुपए की लागत से शुरू की गई यह नल जल योजना देख रेख के अभाव और पंचायत की लापरवाही से पूरी तरह से घर तक पानी नहीं पहुंची। और लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जहां लोगों को पानी की समस्या से लंबे समय से जूझना पड़ रहा है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने उनके ग्राम पंचायत में नल जल योजना की शुरुआत की थी लेकिन यह योजना अधिकारियों और पंचायत की लापरवाही से पिछले 3 साल से गांव तक नहीं पहुंची हैं। बिछाई गई पाइप भी उखाड़ कर ले गए। पंचायत और अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गांव के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पानी के लिए दूसरी और कोई व्यवस्था नहीं है।
