विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटर साइकिल सवार को 8.50 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरपतार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में एनएच 122बी बजरंगी चौक पर वाहन जांच के क्रम में मऊ की ओर से आ रही टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल सवार की तलाशी के दौरान गाडी पर रखा काले रंग के बैग से मेकडेवल्स नम्बर वन का 750 मिली का 22 बोतल सहित कुल 8.50 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मोटर साइकिल सवार संदीप कुमार उम्र (26) पिता सुरेंद्र ठाकुर ग्राम दादपुर पंचायत वार्ड 8 थाना बछवाड़ा निवासी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल समेत थाना लाया गया। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि उक्त मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।