विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा पूजा स्थानों में कई जगहों पर छप्पन प्रकार के प्रसाद के भोग लगाने तो कई जगहों पर खस्सी की बलि देने की प्रथा रही है। गढ़सीसई के पंचवटी चौक स्थित दुर्गा स्थान में छप्पन प्रकार के प्रसाद के भोग लगाने की प्रथा है। जहा अष्टमी और नौवीं के दिन छप्पन प्रकार के लगे भोग की प्रसाद पाने के लिए दूर दूर से अपार भीड़ लगती है। लोग यहां का प्रसाद लेना नहीं भूलते है। जिसके कारण अपार भीड़ में आयोजक को भारी मशक्कत करनी परती है। वही बाजिदपुर, मऊ बाजार पुरानी दुर्गा स्थान आदि कई पूजा स्थानों में खस्सी की बलि देने की प्रथा रही है। जहा प्रति साल सैंकड़ों की संख्या में लोग मनोकामना पूरा होने पर माता के बलि देते है। जिसके लिए पूजा कमेटी से लेकर प्रशासन को भी मशक्कत करनी परती है।