विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में माता दुर्गा के पट खुलते ही रविवार को खोइछा भरने के लिए भीड़ उमर परी। सवेरे से ही महिलाओं और युवतियों की टोली पूजा पंडालों की ओर आना शुरू कर दिया है। हाथ में पूजा की थाली के साथ लोग विद्यापतिधाम बाजार के दुर्गा स्थानों के साथ बाजिदपुर, मऊ बाजार के अलावा गढ़सीसई, मनियारपुर, सरमस्तपुर, कांचा, बढौना, हरपुरबोचहा आदि दुर्गा पूजा स्थलों पर खोईछा भरने में लगे है। पूजा पंडालों में भक्तिगीतो से वातावरण भक्तिमय बना है। सुरक्षा के लिए पूजा कमेटी के लोगो के अलावे प्रशासन लगे है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।