विद्यापतिनगर । थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की सुबह मामूली विवाद के बाद हुईं हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए, इस संबंध में दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में राजेंद्र साह के पुत्र कन्हैया कुमार ने बताया कि वे अपने निजी जमीन पर दीवार निर्माण का कार्य शुरू कराने वाले थे, तभी उनके पड़ोसी शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर, राजेश ठाकुर, दीपक ठाकुर एवं अन्य विवाद खड़ा कर उनके ऊपर लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया, इस घटना में उनके सर पर गंभीर चोट आई है तथा परिवार की महिलाएं भी चोटिल हुई है। वहीं दूसरे पक्ष के मनोज ठाकुर ने बताया कि उनके पड़ोसी कन्हैया कुमार साह एवं उनके परिवार के लोग उनके रास्ते को बंद करने के लिए गेट का निर्माण करा रहे थे, जिसका विरोध करने पर 10 की संख्या में लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें मनोज ठाकुर राजेश ठाकुर एवं उनके पिता शत्रुघ्न ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए । मनोज ठाकुर ने विद्यापति नगर थाना में आवेदन देकर उनके ऊपर किए गए हमले के लिए 10 लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष प्रसून्नजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।