विद्यापतिनगर। थाना मोड़ के पास पिछले कई दिनों से नलजल योजना की पाइप लाइन फूटी होने की वजह से पानी की सप्लाई बंद पड़ी थी। स्थानीय लोगों के शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। मोबाइल वाणी ने खबर को प्रमुखता से सुनाया जिसके बाद फटी पाइप लाइन को ठीक करने पीएचईडी के कर्मचारी पानी टंकी पर पहुंचे। इलाके के लोगों का कहना है कि जब मोबाइल वाणी ने विद्यापतिनगर इलाके में पानी की समस्या को उजागर किया। तब जाकर इलाके के लोगों को पानी मिलना शुरू हुआ। फटी पाइप लाइन को किया ठीक प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी। जिसकी कई बार स्थानीय अधिकारियों सहित जेई, एसडीओ से शिकायत भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा था। जब इस समस्या का खुलासा मोबाइल वाणी ने लगातार अपने चैनल पर किया। तब आनन-फानन में कर्मचारियों ने पाइप लाइन को ठीक किया। जिससे कई इलाकों में पानी की समस्या भी दूर हो गई। कर्मचारियों ने आनन-फानन में इलाके की पाइप लाइनों को भी ठीक किया। गांवों में पानी की सप्लाई शुरू करवाई। वहीं ग्रामीणों ने इस समस्या से निदान दिलाने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।